rameshkhola
Welcome board
welcome
Search
16 January 2020
15 January 2020
OUR PRIDE_STATUE OF UNITY
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। यह प्रतिमा गुजरात में केवड़िया कॉलोनी में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के समीप है। भारतीय मूर्तिकार राम वी सुतार ने इसका डिजायन तैयार किया था। वर्ष 2010 में इस परियोजना की घोषणा की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं पुण्यतिथि के मौके पर 31 अक्टूबर 2018 को उसका अनावरण किया था। शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने स्टैचू ऑफ यूनिटी को अपने आठ अजूबों (Eight wonders of SCO) की लिस्ट में शामिल कर लिया है।
14 January 2020
when we celebrate makar sankranti
जाने कब मनानी चाहिए मकर सक्रांति
Google पर Makar Sankranti 2024 , लिख कर सर्च करके देखे , इस में 15 जनवरी 2024 को मकर सक्रांति है ऐसा दिखाया गया है
वर्ष 2023 का संक्षिप्त पंचांग देखे इस में 15 जनवरी 2023 को मकर सक्रांति है ऐसा दिखाया गया है
जाने कब मनानी चाहिए मकर सक्रांति
अब मकर संक्रान्ति का पर्व प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाना चाहिए
सूर्य की गति अनुसार "हर 72 सालों के ग्रुप ( अंतराल )" के बाद 24 घंटे का अंतराल आता है इसे ऐसे समझे सूर्य का धनु से मकर राशि में प्रवेश प्रति वर्ष लगभग 20 मिनिट विलम्ब से होता है, तीन वर्षों में यह अंतर एक घंटे का तथा 72 वर्षो में पूरे 24 घंटे का हो जाता है। सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश (संक्रमण) का दिन मकर संक्रांति के रूप में जाना जाता है। इस दिवस से, मिथुन राशि में सूर्य के बने रहने पर सूर्य उत्तरायण का तथा कर्क से धनु राशि तक में सूर्य के बने रहने पर इसे दक्षिणायन का माना जाता है।
सम्वत 1918 से 1990 तक (सन 1862 से 1934 तक ) प्रति वर्ष मकर संक्रांति 13 जनवरी को ही पड़ती थी
सूर्य की गति अनुसार "हर 72 सालों के ग्रुप ( अंतराल )" के बाद 24 घंटे का अंतराल आता है इसे ऐसे समझे सूर्य का धनु से मकर राशि में प्रवेश प्रति वर्ष लगभग 20 मिनिट विलम्ब से होता है, तीन वर्षों में यह अंतर एक घंटे का तथा 72 वर्षो में पूरे 24 घंटे का हो जाता है। सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश (संक्रमण) का दिन मकर संक्रांति के रूप में जाना जाता है। इस दिवस से, मिथुन राशि में सूर्य के बने रहने पर सूर्य उत्तरायण का तथा कर्क से धनु राशि तक में सूर्य के बने रहने पर इसे दक्षिणायन का माना जाता है।
सम्वत 1918 से 1990 तक (सन 1862 से 1934 तक ) प्रति वर्ष मकर संक्रांति 13 जनवरी को ही पड़ती थी
सम्वत 1991 से 2063 तक (सन 1935 से 2007 तक) प्रति वर्ष मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही पड़ती थी
सम्वत 2064 से 2136 तक (सन 2008 से 2080 तक) प्रति वर्ष मकर संक्राति 15 जनवरी को होगी।
सम्वत 2064 से 2136 तक (सन 2008 से 2080 तक) प्रति वर्ष मकर संक्राति 15 जनवरी को होगी।
सम्वत 2137 से 2209 तक (सन 2081 से 2153 तक) प्रति वर्ष मकर संक्राति 16 जनवरी को रहेगी।
13 January 2020
RK
Lack of "Permanent membership" in "The Security Council" of the world's largest democracy makes United Nations imperfect - Ramesh Khola , 08.04.2020
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
गद्दारी किसी धर्म , जात या कुल में नहीं होती , वो तो दिमाग में होती है
"राष्ट्र के गद्दारो को मृत्यु दण्ड देना चाहिए , तभी राष्ट्र सुरक्षित रह सकता है " -रमेश खोला ,07.04.2020
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ होली पर जल बचाओ, दीपावली पर पटाखा मत चलाओ, शिवरात्रि पर दूध मत बहाओ जैसे सन्देश भेजने वाले "जीव" शायद करोना से डरे बैठे है , पानी बचाना है तो साल में 364 दिन बचाये परन्तु होली अवश्य मनायें बदलना है तो अपना व्यवहार बदलो त्यौहार नही- रमेश खोला, 07.03.2020
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दिल्ली तो भारत का दिल है यहां 90+% वोटिंग की उम्मीद रखनी चाहिए और यहां के लगभग 38% वोटरों का लोकतंत्र के इस पर्व से दूर रहना चिंता का विषय है , सबसे पहले दिल्ली में राजनीतिक जागृति लानी चाहिए - रमेश खोला, 09.02.2020
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
नरस्याभरणं रूपं रूपस्याभरणं गुण:। गुणस्याभरणं ज्ञानं ज्ञानस्याभरणं क्षमा॥ भावार्थ:
मनुष्य का आभूषण उसका रूप होता है, रूप का आभूषण गुण होता है, गुण का आभूषण ज्ञान होता है और ज्ञान का आभूषण क्षमा होता है।अर्थात् रूपवान् होना भी तभी सार्थक है जब सच्चे गुण, सच्चा ज्ञान और क्षमा मनुष्य के भीतर हो।
पंचेन्द्रियस्य मर्त्यस्य छिद्रं चेदेकमिन्द्रियम्। ततोऽस्य स्त्रवति प्रज्ञा दृतेः पात्रादिवोदकम्। भावार्थ : मनुष्य की पाँचों इंद्रियों में यदि एक में भी दोष उत्पन्न हो जाता है तो उससे उस मनुष्य की बुद्धि उसी प्रकार बाहर निकल जाती है, जैसे मशक (जल भरने वाली चमड़े की थैली) के छिद्र से पानी बाहर निकल जाता है ।
आत्मज्ञानं समारम्भः तितिक्षा धर्मनित्यता। यमर्थान्नापकर्षन्ति स वै पण्डित उच्यते ।। भावार्थ : जो अपने योग्यता से भली-भाँति परिचित हो और उसी के अनुसार कल्याणकारी कार्य करता हो, जिसमें दुःख सहने की शक्ति हो, जो विपरीत स्थिति में भी धर्म-पथ से विमुख नहीं होता, ऐसा व्यक्ति ही सच्चा ज्ञानी (बुद्धिमान) कहलाता है
राजा धर्ममृते द्विज: पवमृते विद्यामृते योगिन:।
कान्ता सत्वमृते हयो गतिमृते भूषा च शोभामृते।
योद्धा शूरमृते तपो वृतमते गीतं च पद्यान्यृते।
भ्राता स्नेहमृते नरो हरिमृते लोके न भाति क्वचित्।।
भावार्थ:
धर्म रहित राजा, पवित्रता रहित ब्राह्मण, ब्रह्मविद्या रहित योगी, सतीत्व रहित स्त्री, गति रहित घोडा, सुन्दरता रहित आभूषण, वीरता रहित योद्धा, व्रत रहित तप, पद्य रहित गान, स्नेह रहित भाई और भगवत प्रेम रहित मनुष्य संसार मे कही भी शोभा नहीं पाते।
आरोप्यते शिला शैले, यत्नेन महता यथा ।
पात्यते तु क्षणेनाध - स्तथात्मा गुणदोषयो: ॥
भावार्थ:
जिस तरह शिला को पर्वत के ऊपर महान यत्न से ले जाया जाता है और क्षण भर में सरलता से नीचे ढकेलना संभव है वैसे ही अपने गुण अथवा दोष से आत्मा का उत्थान अथवा पतन संभव है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
खबर
खबर की मरम्मत ( हास्य व्यंग्य )
1. अब किसी की बुद्धि पर शंका जाहिर करने के लिए ये लाइन ही काफी है
क्या आप चाय नहीं पीते - रमेश खोला , 08.02.2020
2. यूं कि बादाम खाने वालो से चाय ☕ पीने वाले कुछ ज्यादा आगे निकल जाएंगे -रमेश खोला , 08.02.2020
राजनीतिक प्रतिक्रिया
3. ट्रंप की मोदी से दोस्ती का परिणाम है ये सर्वे , क्योंकि मोदी चाय बेचकर ही पीएम बना था -रमेश खोला ,08.02.2020
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
भारत के "कुछ एक लोग" आज भी हमारे देश के "स्वदेशी कर्मठ मीडिया" की बजाय British Broadcasting Corporation ( BBC ) पर विश्वास करते है । ... क्यों ? क्या कोई सही कारण बता सकता है ? - रमेश खोला , 13.01.2020
-------------------------------------End---------------------------------------
09 January 2020
Results
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
HSSC Group D Final Result
Advt 01/2023
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Results for Mission Buniyaad Level-II Exam and Haryana Super 100 Declared
~~~~~~~~~~~~~~~
Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET )
~~~~~~~~~~~
Board of School Education, Haryana
Results
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
HTET 2019 रिजल्ट आउट
HTET Result 2019 देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Exam Name
| Result Link |
Level 1 Result ( PRT /JBT) | Click Here |
Level 2 Result ( TGT /MASTERS) | Click Here |
Level 3 Result ( PGT / Lect. ) | Click Here |
__________________End Page________________
27 December 2019
23 December 2019
srinivasa ramanujan (mathematician)

श्रीनिवास रामानुजन इयंगर (गणितज्ञ) Man Who Knew Infinty
श्रीनिवास रामानुजन भारत के महान गणितज्ञ थे
रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के ईरोड गांव में हुआ था
रामानुजन के पिता श्रीनिवास अय्यांगर साड़ी के दुकान पर क्लर्क थे और मां कोमलतामल गृहणी थी
रामानुजन के सभी भाई-बहन बचपन में चेचक की बीमारी से मर गए थे
रामानुजन जन्म के 3 साल तक कुछ नहीं बोलते थे
बचपन में रामानुजन स्कूल जाने से बचते थे
रामानुजन प्राथमिक स्तर पर जिले में पहले नंबर पर आए
घर का खर्च निकालने के लिए रामानुजन ट्यूशन पढ़ाया करते थे
जब रामानुजन कक्षा सातवीं में पढ़ता था तब वह आपने से उच्च स्तर के
छात्रों को ट्यूशन पढ़ाता था
रामानुज़न ने 11 साल की उम्र में, काॅलेज के स्तर का मैथ याद कर लिया था
रामानुज़न ने 13 साल की उम्र में खुद की थ्योरम बना ली थी
जब रामानुजन 16 साल के थे, तो उनके दोस्त ने लाइब्रेरी से जी. एस. कार की लिखी हुई एक किताब दी “A Synopsis of Elementary Results in Pure and Applied Mathematics” इसमें 5000 से ज्यादा थ्योरम थी रामानुज़न ने ये किताब सारी पढ़ डाली पूरे ध्यान से बस यहीं से उनके मैथ जीनियस बनने का सफ़र शुरू हो गया
17 साल की उम्र में, बर्नोली नंबरों की जाँच की और 15 डेसिमल प्वाॅइंट तक यूलर(Euler) कांस्टेंट की वैल्यू खोज दी थी
रामानुजन अपने मैथ के पेपर को आधे से भी कम समय में पूरा कर देते थे
इन्होनें मैथ में इतना ध्यान लगाया, इतना ध्यान लगाया कि बाकी सभी सब्जेक्ट में फेल हो गए इससे इनकी स्काॅलरशिप भी छीन ली गई
रामानुजन का विवाह 22 साल की उम्र में जानकी देवी से हुआ
1913 में 26 साल की उम्र में रामानुजन ने मैथ के 120 सूत्र लिखे और अंग्रेज प्रोफेसर जी. एच. हार्डी के पास भेज दिए उसने इन्हें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी बुलाया
1918 में 31 साल की उम्र में श्रीनिवास रामानुजन को राॅयल सोसाइटी का सबसे कम उम्र का साथी चुना गया 1841 में Ardaseer Cursetjee के बाद ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय बन गए
13 अक्टूबर 1918 को रामानुज को ट्रिनिटी काॅलेज का साथी चुना गया ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय थे
रामानुजन ने अपनी 32 साल की लाइफ में 3884 इक्वेशन बनाईं इनमें से कई तो आज भी अनसुलझी है
मैथ में 1729 को रामानुजन संख्या के नाम से जाना जाता है
रामानुजन को “Man Who Knew Infinty” कहा जाता है
बीमारी के कारण इंग्लैंड से वापस आ गए लेकिन फिर भी तेज़ बुखार, खांसी और पतला होने के कारण उनकी हालत गंभीर होती गई
26 April, 1920 को मात्र 32 साल की उम्र में श्रीनिवास रामानुजन् इयंगर की मौत हो गई
कुंबकोणम में इनके पैतृक निवास को अब म्यूजियम बना दिया गया है
तमिलनाडु, रामानुजन् के जन्मदिन को IT Day के रूप में और पूरा देश National Mathematics Day के रूप में मनाता है
18 December 2019
exam
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Download NEET 2024 Admit Card
COMMON UNIVERSITY ENTRANCE TEST (CUET) 2024
27 February to 26 March 2024 (up to 11:50 P.M.)
Visit CUET Portal
( New Candidate)
( Already Registered Candidate )
~~~~~~~~~~~~~~~~~
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
भिवानी
कक्षा 10th, 12th वर्ष 2024 के एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें
Admit Card Download
' *BSEH: Download Annual Exam Duty Letter Feb./March 2024'.
*डाउनलोड करें*
~~~~~~
COMMON UNIVERSITY ENTRANCE TEST (CUET) 2023
09 February to 12 March 2023 (up to 09:00 P.M.)
( New Candidate)
( Already Registered Candidate )
~~~~~~~~~~~~~~
National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) UG-2023
Visit NEET Portal
Download Information Bulletin
( New Candidate )
( Already Registered Candidate )
Mission Buniyaad
Click Here for Visit
Results for Mission Buniyaad Level-II Exam and Haryana Super 100 Declared
Board of School Education Haryana
Click Here for Visit
Download Admit Cards 2023 Exam
Haryana Public Service Commission
Interview Schedule PGT Home Science, Psychology, Sociology, Music, Political Science, Fine Arts, Physical Education & Geography ROH /Mewat Cadre'
~~~~~~~~
Apply for
HCS(Ex.Br.) & Other Allied Services Preliminary Examination - 2022
HCS(Ex.Br.) & Other Allied Services Preliminary Examination - 2021
Haryana Staff Selection Commission
Click Here for Visit
डाउनलोड टीजीटी एडमिट कार्ड 2023
HSSC Constable Recruitment 2021: कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
क्लर्क रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
HSSC Advt. NO. 13/2019 Apply Online (3864 PGT Vacancies)
HSSC Advt. NO. 12/2019 Apply Online (3206 posts of Skill Development & Industrial Training Department)
HSSC Advt. NO. 12/2019 Apply Online (3206 posts of Skill Development & Industrial Training Department)
नवोदय विद्यालय संगठन
Click Here for Visit
दिल्ली विद्यालय संगठन
Staff Selection Commission
Click Here for Visit
Union Public Service Commission
Click Here for Visit
University Grants Commission
UGC द्वारा डिस्टेन्स एजुकेशन के लिए जिन जिन विश्विद्यालयो के कोर्सेज को मान्यता दी गई है, उसकी लिस्ट
राजस्थान लोक सेवा आयोग
Click Here for Visit
प्रतियोगी परीक्षाओं की FREE तैयारी
Click Here for competitive exam preparation
~~~~~~~~~~~~~~
12 December 2019
adhyapak_samaj
वर्ष 2013 में 12 दिसम्बर को आपका अपना ग्रुप "अद्यापक समाज" शुरू किया गया था , सभी ग्रुप मेंबर और ग्रुप एडमिन्स को ग्रुप की गरिमा बनाये रखने और सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद एवं हार्दिक बंधाई - अध्यापक समाज
अध्यापक समाज व्हाट्सप्प ग्रुप
⇓
इस ग्रुप में केवल शिक्षा से संबंधित post ही भेजे । धार्मिक, राजनीतिक और शुभकामना या सुप्रभात जैसे मैसेज न डालें। नियमो का उलंघन करने वाले सदस्य बिना पूर्व सूचना के ग्रुप से तुरंत Remove कर दिए जाएंगे - अध्यापक समाज
अध्यापक समाज ग्रुप के सदस्य साथियों , तबादला होने के कारण आपके स्कूल बदल जाते है इसलिए आपको निम्न फॉर्म में अपनी डिटेल यहां upload करनी है इसमें आपकी ईमेल से लॉगिन करना होगा , ताकि जब भी आपका ट्रांसफर या प्रमोशन हो आप अपना नया नियुक्ति स्थान , और अन्य upload की गयी जानकारी EDIT कर सके - अध्यापक समाज
अध्यापक समाज(व्हाट्सएप ग्रुप) के सदस्य अपनी डिटेल यहां अपलोड करे
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रेवाड़ी : शिक्षकों को 4 महीने हो गए वेतन मिले हुए , कैसे चलाये घर खर्च
जिला रेवाड़ी में अनेकों शिक्षकों को नवम्बर-2022 से फरवरी 2023 तक का वेतन 4 महीने बीतने के बाद भी नहीं मिला। कमोबेश , ऐसे ही हालात प्रदेश के अनेक जिलों में हैं जहां हजारों शिक्षकों को उनको देय वेतन अभी तक नहीं मिला है । हजारों शिक्षकों ने बैंकों से लोन ले रखा है। ऐसे में वे किश्त नहीं भर पाने के कारण बैंकों के डिफाल्टर हो रहे हैं। परिवारों का खर्च चलाने तथा परिवार के बीमार लोगों का ईलाज तक कराने में भारी दिक्कतें आ रही हैं । जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अनेक कर्मचारियों की सर्विस बुक पूरी न करके अथवा अपडेट न किये के कारण जिला रेवाड़ी के खण्ड रेवाड़ी में तो कई शिक्षकों के वेतन बिल (नवंबर 2022 से ) अभी तक जनरेट ही नहीं हो रहे हैं , वहीं प्रदेश के हजारों शिक्षकों के ट्रेजरी से वेतन के बिल पास नहीं होने आदि कथित मनमर्जी के कारणों की वजह से शिक्षा अधिकारियों की गलती का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा हैं जबकि वेतन न मिलने से हो रही परेशानियों से पीड़ित शिक्षक व उनके परिवारजन मामलों में सम्बंधित डीडीओ ,खंड शिक्षा अधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी , निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा , शिक्षा मंत्री आदि तक को बकाया वेतन जारी करने की गुहार भेज चुके हैं - अध्यापक समाज 02.03.2023
11 December 2019
INDIAN ARMY
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
खुली भर्ती (रोहतक सोनीपत झज्जर) पंजीकरण 12 दिसंबर से शुरू, खुली भर्ती राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में 10 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेगी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
भारतीय सेना में खुली भर्ती : रेवाड़ी , महेंद्रगढ़। चरखी दादरी व् भिवानी के युवाओ के लिए
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Subscribe to:
Posts (Atom)
विजिटर्स के लिए सन्देश
साथियो , यहां डाली गयी पोस्ट्स के बारे में प्रतिक्रिया जरूर करें , ताकि वांछित सुधार का मौका मिले : रमेश खोला