22 June 2012

Call inappropriate interview without making the public Notice

सूचना सार्वजनिक किए बिना अयोग्य साक्षात्कार को बुलाए

जागरण संवाद केंद्र, जींद : हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा की गई लेक्चरर (स्कूल कैडर) भर्ती से विवाद हटने का नाम नहीं ले रहे। आयोग ने ऐसे उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया लिया, जो स्क्रीनिंग में अयोग्य ठहराए गए थे। साक्षात्कार के लिए बुलाने से पहले आयोग ने कोई पब्लिक नोटिस या शुद्धि पत्र जारी नहीं किया। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जून 2009 में इतिहास लेक्चरर (स्कूल कैडर) के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए 19 दिसंबर 2010 को स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया, जिसका परिणाम 24 दिसंबर 2010 को घोषित किया गया। इसके बाद आयोग ने 15 सितंबर 2011 को हाई कोर्ट के आदेश के बाद स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम जारी किया। इसमें जरनल व एससी के महिला व पुरुषों के परिणाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 28 मार्च से 11 अप्रैल 2012 आयोग ने इतिहास लेक्चरर के लिए साक्षात्कार लिए। साक्षात्कार की तिथि पूरी होने के बाद अचानक आयोग ने उम्मीदवारों के घर पर टेलीग्राम और स्पीड पोस्ट से 9 मई को साक्षात्कार की सूचना भेजी। जिन आवेदकों के पास साक्षात्कार की सूचना पहुंची, उनमें से अधिकतर स्क्रीनिंग टेस्ट में अयोग्य थे। इनमें जरनल कैटेगरी महिला का रोल 2232 और जरनल कैटेगरी पुरुष का रोल नंबर 2280 को भी साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। ये दोनों रोल नंबर पहले अयोग्य घोषित किए जा चुके थे। इतिहास लेक्चरर के लिए 1 जून को जारी फाइनल सूची में दस अयोग्य उम्मीदवार रोल नंबर-1520, 1588, 1914, 2727, 2233, 1875, 1841, 2241, 2251, 2827 शामिल थे। यदि नियम के अनुसार इन रोल नंबरों के प्राप्त अंकों और 2232 व 2280 रोल नंबर के प्राप्त अंकों पर नजर डाली जाए तो 9 मई को साक्षात्कार में आयोग ने कम से कम 146 उम्मीदवारों को बुलाया होगा, लेकिन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने से पूर्व आयोग ने कोई पब्लिक नोटिस या शुद्धि पत्र जारी नहीं किया। इस संबंध में संपर्क किए जाने पर हरियाणा लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक रामकरण ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इन्कार करते हुए कहा कि वह बिना जांच-पड़ताल के कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment

नमस्कार दोस्तो ,
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके ताकि पोस्ट की गयी सामग्री/कंटेंट आपके लिए उपयोगी हो सके और मुझे इससे भी अच्छे कंटेंट डालने के लिए प्रोत्साहन मिल सके, इसके साथ साथ यहाँ पोस्ट की गयी सामग्री / कंटेंट को आप अपने स्तर पर जाँच ले :- आपका अपना साथी - रमेश खोला