चौटाला को जिस JBT भर्ती में घोटाले का आरोप लगा कर जेल भेजा गया है उस भर्ती में interview सिर्फ 20 अंकों का था और academic 80 अंकों का था, आप सोचिये 20 अंकों के interview में कितनी धांधली हुई होगी
हुड्डा सरकार में HPSC ने जो भी भर्ती की है उन में interview 60 अंकों या 75 अंकों का हुआ है और academic का एक भी अंक नही लगाया गया
HPSC की विज्ञापन संख्या 3/2009 में इंग्लिश, हिंदी हिस्ट्री और पोलिटिकल साइंस में लिखित परीक्षा हुई थी लेकिन लिखित परीक्षा का एक भी अंक नही लिया गया और न ही academic का एक भी अंक लिया गया 60 अंकों के interview के आधार पर सारी भर्ती कर दी, STET/HTET के 25 अंक लगाये गए जब कि सभी उम्मीदवार STET/HTET पास थे और सब को ही 25 अंक मिले यानि सारे हरियाणा को बहुत ही शालीनता तरीके से बेवकूफ बना दिया |
No comments:
Post a Comment
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके और पोस्ट की गयी सामग्री आपके लिए उपयोगी हो तो मुझे आपके लिए और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके :- आपका अपना साथी - रमेश खोला