Aadhar toll free - 1947
ई-आधार का पासवर्ड :
अपने नाम के पहले 4 अक्षरों (बड़े अक्षरों में) के साथ जन्म का वर्ष (YYYY) डाले
जैसे : यदि आपका नाम Mohan Lal है और जन्म वर्ष 1999 में हुआ है तो आपका पासवर्ड " MOHA1999 " बनेगा
सूचना : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने निशुल्क आधार कार्ड अपडेशन की तिथि 14 जून 2023 से बढ़ाकर 14 सितंबर 2023 कर दी है। आप अपने 8-10 साल पहले बने आधार कार्ड को 14 सितंबर 2023 तक UIDAI के पोर्टल पर नि:शुल्क अपडेट कर सकते हैं।
1. सबसे पहले "अपडेट आधार" पर क्लिक करें ।
2. अब लॉग इन करें और नाम/जेंडर/जन्मतिथि और एड्रेस विकल्प को चुनें।
3. आधार अपडेट के विकल्प को चुनें।
4. अब एड्रेस या अन्य जानकारी अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करें।
5 इसके बाद प्रूफ (रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र आदि) की स्कैन कॉपी को अपलोड करें और डेमोग्राफिक डाटा की जानकारी को अपलोड करें।
6. अब आगे प्रोसेस करें आपको एक यूआरएन (URN ) नंबर मिलेगा।
7. इसे संभालकर रख लें, स्टेटस चेक करने में काम आएगा।
8 अब "चेक आधार स्टेटस" पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को चैक करें ।
Click below link for
आधार से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए -
पैन कार्ड - आधार से लिंक है या नहीं जानने के लिए- KNOW AADHAR-PAN Link Status
- पैन कार्ड - आधार से लिंक करने के लिए - Link Aadhaar & PAN
- आधार को LIC से लिंक करने के लिए - Link Aadhaar To Lic Policy
- आधार को भारतीय डाक से लिंक करने के लिए - Link Aadhaar With India Post
- आधार को इंडेन गैस से लिंक करने के लिए - Link Aadhaar With Indane Gas
- ~~~~~~~~~~~~~~~
UIDAI ने बड़ी राहत दी है. अब आप एक बार फिर घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि (Date of Birth) और लिंग (Gender) अपडेट करा सकते हैं
~ सिम-आधार लिंक ~
14546 नंबर डायल करें, OTP प्राप्त होगा, OTP को इंटर करें, आपका सिम आधार से लिंक हो जाएगा।
14546 नंबर डायल करें, OTP प्राप्त होगा, OTP को इंटर करें, आपका सिम आधार से लिंक हो जाएगा।
'''''''''''''''''''''''''''''''
''''''''''''''''''''''''''''''
School Education Haryana
~~~~~~~~~~~~~~~~
दैनिक जागरण
11.02.2018
आधार के बिना आवश्यक सेवाओं से वंचित नहीं कर सकते - UIDAI
~~~~~~~~~~~~~~