यदि आपका BPL कार्ड कट गया है तो इस TOLL FREE NO पर शिकायत करें
18001802087
~~~~~~~~~~~~~
हरियाणा में फैमिली ID में आय के हिसाब से सभी के राशन कार्ड बन गए
इस लिंक से आप फॅमिली आईडी से अपना बीपीएल कार्ड स्टेटस देख सकते हो
~~~~~~~~~~~
जिस प्रकार एक व्यक्ति की यूनिक ID आधार है उसी प्रकार एक परिवार की यूनिक ID परिवार पहचान पत्र (फेमिली ID ) है
फैमिली आईडी बनवाने व अपडेट करवाने बारे महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
परिवार का केवल एक ही सदस्य SCHOOL / CSC सेंटर पर जाएं , पूरे परिवार को ले जाने की जरूरत नहीं है
महत्वपूर्ण दस्तावेज
1. परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड अनिवार्य है
2. 18 वर्ष से ऊपर आयु वाले सदस्यों का वोटर कार्ड साथ लेकर जाएं
3. परिवार में जिन सदस्यों के पास जन्म प्रमाण पत्र है उनका जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं
4. यदि जन्म प्रमाण पत्र न हो तो विद्यायल का कोई भी प्रमाण पत्र जिसमे जन्म तिथि हो, यदि आपके पास है तो साथ लेकर जाए
5. 21 वर्ष से ऊपर वाले सदस्य के बैंक खाते की कॉपी लेकर जाएं
6. बीपीएल कार्ड धारक राशन कार्ड लेकर जाए
7. जिन सदस्यों का पैन कार्ड बना हुआ है उनका पैन कार्ड लेकर जाएं
8. दिव्यांग या फिजिकल हैंडिकैप्ड का प्रमाण पत्र जिनका बना हुआ है वह साथ लेकर जाएं
9. जिस फोन पर फैमिली आईडी का मैसेज आया हुआ है वह फोन साथ लेकर जाए , फैमिली आईडी में उसी मोबाइल नंबर को अपडेट कराएं जो आपका परमानेंट नंबर हो वरना उसी तरह की परेशानी होगी जैसे आधार कार्ड में होती है
10. आने वाले सदस्य को परिवार की अनुमति वार्षिक आय का पता होना चाहिए साथ में कृषि की जमीन का पता होना चाहिए।
FAMILY ID क्यों है जरूरी
1. स्कूल-कॉलेज मे दाखिला के लिए फैमिली आईडी जरूरी होगी |
2. बैंक मे खाता A/C खुलवाने के लिए फैमिली आईडी जरूरी होगी |
3. कोई भी सर्टिफिकेट जैसे SC/BC/OBC/ Domicile आदि बनवाने क लिए भी फॅमिली आईडी जरूरी होगी |
4. भविष्य में सभी प्रकार के सरकारी काम कामकाज के लिए फैमिली आईडी जरूरी होगी |
Family ID Form
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
नए राशन कार्ड ऑन लाइन बनाने के स्थान -
ई दिशा केंद्र, अटल सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर CSC सेंटर पर अपने सभी डोकोमेंट साथ लेकर जाये
अपने नए राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डोकोमेंट्स जो चाहिए
1=घर के सभी सदस्यों के आधार कार्ड जो आपने राशन कार्ड में शामिल करवाने है
2=पुराना राशन कार्ड
3=घर के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
4=निवास प्रूफ के लिए मुखिया का वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट या पेन कार्ड या बिजली बिल या तहसीलदार से प्रमाणित फ़ोटो युक्त एफिडेविट इन सभी मे से केवल एक प्रूफ़ ही साथ लगेगा
5=मुखिया का एफिडेविट तहसीलदार से प्रमाणित
एफिडेविट में ये लिखवाए सभी सदस्यों के नाम उनसे आपका सम्बन्ध उनकी आयु आदि
6=घर के मुखिया की बैंक पास बुक की कापी
7=अपना फोन नम्बर मेल आई डी
8=मुखिया के हस्ताक्षर या अंगूठा भी जरूर लगेगा
2=पुराना राशन कार्ड
3=घर के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
4=निवास प्रूफ के लिए मुखिया का वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट या पेन कार्ड या बिजली बिल या तहसीलदार से प्रमाणित फ़ोटो युक्त एफिडेविट इन सभी मे से केवल एक प्रूफ़ ही साथ लगेगा
5=मुखिया का एफिडेविट तहसीलदार से प्रमाणित
एफिडेविट में ये लिखवाए सभी सदस्यों के नाम उनसे आपका सम्बन्ध उनकी आयु आदि
6=घर के मुखिया की बैंक पास बुक की कापी
7=अपना फोन नम्बर मेल आई डी
8=मुखिया के हस्ताक्षर या अंगूठा भी जरूर लगेगा
ये सारे कागजात साथ जरूर लेकर जाए
इन सभी की फ़ोटो कापी व ओरिजनल साथ लेकर जाए ओरिजनल डोकोमेंट्स कम्प्यूटर में स्केन होंगे और वापिस ले आये
इन सभी की फ़ोटो कापी व ओरिजनल साथ लेकर जाए ओरिजनल डोकोमेंट्स कम्प्यूटर में स्केन होंगे और वापिस ले आये
Advt.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
No comments:
Post a Comment
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके और पोस्ट की गयी सामग्री आपके लिए उपयोगी हो तो मुझे आपके लिए और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके :- आपका अपना साथी - रमेश खोला