इस लिंक पर जाकर आप अपने जनप्रतिनिधयों द्वारा करवाए हुए सभी कार्यो की जानकारी देख सकते है किस काम मे कितना पैसा खर्च हुआ, सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पे उपलब्ध करा दी है किस काम पे कितनी रकम खर्च हुई है ,काम हुआ या नहीं ये ग्राउंड पर आप देख ही सकते है यदि इस जानकारी को अपने गांव के लोगो को बताये और जनप्रतिनिधयों से सवाल जवाब करने लगे तो समझ लो भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा , अपनी वोट की शक्ति पहचानो और जनप्रतिनिधियों को जवाबदेही बनाओ - रमेश खोला


No comments:
Post a Comment
नमस्कार दोस्तो ,
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके ताकि पोस्ट की गयी सामग्री/कंटेंट आपके लिए उपयोगी हो सके और मुझे इससे भी अच्छे कंटेंट डालने के लिए प्रोत्साहन मिल सके, इसके साथ साथ यहाँ पोस्ट की गयी सामग्री / कंटेंट को आप अपने स्तर पर जाँच ले :- आपका अपना साथी - रमेश खोला