28 September 2019

News

 पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ : अगर किसी व्यक्ति की जान आवारा पशुओं के साथ दुर्घटना से जाती है तो जिम्मेवारी राज्य सरकार और म्युनिसिपेलिटी  की होगी जिसके क्षेत्राधिकार में ये दुर्घटना हुई है  और  पीड़ित परिवार या इंसान को हुए नुक्सान का इसका हर्जाना राज्य सरकार और म्युनिसिपेलिटी को देना को होगा


#Gratefully with - The Tribune

#साभार : अमर उजाला 

No comments:

Post a Comment

नमस्कार दोस्तो ,
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके ताकि पोस्ट की गयी सामग्री/कंटेंट आपके लिए उपयोगी हो सके और मुझे इससे भी अच्छे कंटेंट डालने के लिए प्रोत्साहन मिल सके, इसके साथ साथ यहाँ पोस्ट की गयी सामग्री / कंटेंट को आप अपने स्तर पर जाँच ले :- आपका अपना साथी - रमेश खोला