वर्ष 2013 में 12 दिसम्बर को आपका अपना ग्रुप "अद्यापक समाज" शुरू किया गया था , सभी ग्रुप मेंबर और ग्रुप एडमिन्स को ग्रुप की गरिमा बनाये रखने और सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद एवं हार्दिक बंधाई - अध्यापक समाज
अध्यापक समाज व्हाट्सप्प ग्रुप
⇓
इस ग्रुप में केवल शिक्षा से संबंधित post ही भेजे । धार्मिक, राजनीतिक और शुभकामना या सुप्रभात जैसे मैसेज न डालें। नियमो का उलंघन करने वाले सदस्य बिना पूर्व सूचना के ग्रुप से तुरंत Remove कर दिए जाएंगे - अध्यापक समाज
अध्यापक समाज ग्रुप के सदस्य साथियों , तबादला होने के कारण आपके स्कूल बदल जाते है इसलिए आपको निम्न फॉर्म में अपनी डिटेल यहां upload करनी है इसमें आपकी ईमेल से लॉगिन करना होगा , ताकि जब भी आपका ट्रांसफर या प्रमोशन हो आप अपना नया नियुक्ति स्थान , और अन्य upload की गयी जानकारी EDIT कर सके - अध्यापक समाज
अध्यापक समाज(व्हाट्सएप ग्रुप) के सदस्य अपनी डिटेल यहां अपलोड करे
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रेवाड़ी : शिक्षकों को 4 महीने हो गए वेतन मिले हुए , कैसे चलाये घर खर्च
जिला रेवाड़ी में अनेकों शिक्षकों को नवम्बर-2022 से फरवरी 2023 तक का वेतन 4 महीने बीतने के बाद भी नहीं मिला। कमोबेश , ऐसे ही हालात प्रदेश के अनेक जिलों में हैं जहां हजारों शिक्षकों को उनको देय वेतन अभी तक नहीं मिला है । हजारों शिक्षकों ने बैंकों से लोन ले रखा है। ऐसे में वे किश्त नहीं भर पाने के कारण बैंकों के डिफाल्टर हो रहे हैं। परिवारों का खर्च चलाने तथा परिवार के बीमार लोगों का ईलाज तक कराने में भारी दिक्कतें आ रही हैं । जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अनेक कर्मचारियों की सर्विस बुक पूरी न करके अथवा अपडेट न किये के कारण जिला रेवाड़ी के खण्ड रेवाड़ी में तो कई शिक्षकों के वेतन बिल (नवंबर 2022 से ) अभी तक जनरेट ही नहीं हो रहे हैं , वहीं प्रदेश के हजारों शिक्षकों के ट्रेजरी से वेतन के बिल पास नहीं होने आदि कथित मनमर्जी के कारणों की वजह से शिक्षा अधिकारियों की गलती का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा हैं जबकि वेतन न मिलने से हो रही परेशानियों से पीड़ित शिक्षक व उनके परिवारजन मामलों में सम्बंधित डीडीओ ,खंड शिक्षा अधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी , निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा , शिक्षा मंत्री आदि तक को बकाया वेतन जारी करने की गुहार भेज चुके हैं - अध्यापक समाज 02.03.2023
No comments:
Post a Comment
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके और पोस्ट की गयी सामग्री आपके लिए उपयोगी हो तो मुझे आपके लिए और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके :- आपका अपना साथी - रमेश खोला