नवरात्री स्पेशल कहानी
माँ के चमत्कार
माँ नयना देवी
सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह ने "माता नयना देवी के मंदिर" में तपस्या की और एक साल से अधिक समय तक मंदिर में हवन किया था। मान्यता है कि तपस्या व हवन से खुश होकर मां भवानी ने स्वयं प्रकट होकर गुरु जी को प्रसाद के रूप में तलवार भेंट की। हवन के बाद जब गुरु गोबिंद सिंह जी "आनंदपुर साहिब" जाने लगे तब माता नयना देवी ने "अपने तीर की नोक से तांबे की एक प्लेट पर अपने पुरोहित को हुक्मनामा लिखकर दिया" , जो आज भी सुरक्षित है ।
जय भवानी .........जय वरदानी

No comments:
Post a Comment
नमस्कार दोस्तो ,
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके ताकि पोस्ट की गयी सामग्री/कंटेंट आपके लिए उपयोगी हो सके और मुझे इससे भी अच्छे कंटेंट डालने के लिए प्रोत्साहन मिल सके, इसके साथ साथ यहाँ पोस्ट की गयी सामग्री / कंटेंट को आप अपने स्तर पर जाँच ले :- आपका अपना साथी - रमेश खोला