21 March 2024

Road_Safety

 सड़क सुरक्षा 



क्या आप जानते है ? 

आपके वाहन के टायर पर उसकी गति सीमा अंकित होती है 


प्रत्येक वाहन के टायर पर चार अंकों की संख्या लिखी होती है, पहले दो अंक निर्माण के सप्ताह, को दर्शाते हैं जबकि आखिरी दो, वर्ष को दर्शाते हैं। टायर खरीदते वक़्त ये जरूर ध्यान रखे , जैसे 0724 का अर्थ है यह टायर साल 2024 के 7 वें सप्ताह में बना था 

आप अपने वाहन के टायरों पर दिए गए लेटर को चेक कर लें प्रत्येक टायर की एक निश्चित गति सीमा के कोड लेटर उस पर लिखे होते है | 

 जो इस प्रकार से है 

अक्षर J का अर्थ है अधिकतम 100 किमी की गति।

अक्षर K का अर्थ है अधिकतम 110 किमी की गति।

अक्षर L का अर्थ है अधिकतम 120 किमी की गति।

 अक्षर M का अर्थ है अधिकतम130 किमी की गति।

अक्षर N का अर्थ है अधिकतम 140 किमी की गति ।

 अक्षर Pका अर्थ है अधिकतम 150 किमी की गति ।

 अक्षर Q का अर्थ है अधिकतम 160 किमी की गति।

अक्षर R का अर्थ है अधिकतम 170 किमी की गति ।

अक्षर S का अर्थ है अधिकतम 180 किमी की गति।

अक्षर T का अर्थ है अधिकतम 190 किमी की गति।

अक्षर U का अर्थ है अधिकतम 200 किमी की गति।

अक्षर H का अर्थ है अधिकतम 210 किमी की गति ।

अक्षर V का अर्थ है अधिकतम 240 किमी की गति ।

अक्षर W का अर्थ है अधिकतम 270 किमी की गति ।

अक्षर Y का अर्थ है अधिकतम 300 किमी की गति ।

अक्षर VR का अर्थ है अधिकतम 210+ किमी की गति।

अक्षर ZR का अर्थ है अधिकतम 240+ किमी की गति।



टायर अधिक से अधिक कितना लोड सहन कर सकते है यह भी टायर पर लिखा होता है 


सड़क सुरक्षा संकेत 


No comments:

Post a Comment

आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके और पोस्ट की गयी सामग्री आपके लिए उपयोगी हो तो मुझे आपके लिए और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके :- आपका अपना साथी - रमेश खोला