rameshkhola

|| A warm welcome to you, for visiting this website - RAMESH KHOLA || || "बुद्धिहीन व्यक्ति पिशाच अर्थात दुष्ट के सिवाय कुछ नहीं है"- चाणक्य ( कौटिल्य ) || || "पुरुषार्थ से दरिद्रता का नाश होता है, जप से पाप दूर होता है, मौन से कलह की उत्पत्ति नहीं होती और सजगता से भय नहीं होता" - चाणक्य (कौटिल्य ) || || "एक समझदार आदमी को सारस की तरह होश से काम लेना चाहिए, उसे जगह, वक्त और अपनी योग्यता को समझते हुए अपने कार्य को सिद्ध करना चाहिए" - चाणक्य (कौटिल्य ) || || "कुमंत्रणा से राजा का, कुसंगति से साधु का, अत्यधिक दुलार से पुत्र का और अविद्या से ब्राह्मण का नाश होता है" - विदुर || || सचिव बैद गुर तीनि जौं प्रिय बोलहिं भय आस राज धर्म तन तीनि कर होइ बेगिहीं नास - गोस्वामी तुलसीदास (श्रीरामचरितमानस, सुंदरकाण्ड, दोहा संख्या 37) || || जब आपसे बहस (वाद-विवाद) करने वाले की भाषा असभ्य हो जाये, तो उसकी बोखलाहट से समझ लेना कि उसका मनोबल गिर चुका है और उसकी आत्मा ने हार स्वीकार कर ली है - रमेश खोला ||

Welcome board

Natural

welcome

आपका हार्दिक अभिनन्दन है

Search

12 February 2014

TEACHER UNITY

                Click Here for visit the Page
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ,हरि
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल की प्रदेशाध्यक्ष श्री तरुण सुहाग के नेतृत्व में आज 13 जून (वीरवार) को शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके दास जी के साथ जेबीटी शिक्षकों से जुड़े 3-4 प्रमुख मुद्दों व समस्याओं पर बैठक हुई, जिसका निष्कर्ष इस प्रकार है 

1. बैठक में संघ ने सबसे पहले प्रमुखता से अंतर-जिला स्थानांतरण का मुद्दा उठाया। जिस पर एसीएस महोदय ने बताया कि पहले कैडर सैटलमेंट की समस्या हल की जाएगी और सामान्य स्थानांतरण होंगे और फिर पॉलिसी के तहत अंतर-जिला स्थानांतरण भी किया जाएगा।
2. संघ द्वारा सामान्य स्थानांतरण में एनिवेयर, पेंडिंग ग्रीवेंस सहित अन्य इच्छुक जेबीटी को शामिल करने की मांग उठाने पर एसीएस महोदय ने कहा कि वे इससे सहमत हूँ और सितम्बर-2019 तक जिनके 3 साल पूरे होंगे उन सबको भी इस जून माह में सामान्य स्थानांतरण में स्वेच्छिक रूप से भाग लेने का मौका देंगे। इससे एनिवेयर, पेंडिंग ग्रीवेंस व अन्य इच्छुक जेबीटी को राहत मिल जाएगी। विभाग इस समय रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है और जल्द ये प्रक्रिया पूरी होने को है।
3. संघ द्वारा कई विषयों की जेबीटी से टीजीटी लंबित पदोन्नतियों का मुद्दा उठाने पर एसीएस महोदय ने कहा कि वे ऊपर के कैडर से प्रमोशन प्रक्रिया करने का कार्य कर रहे है। संघ ने जेबीटी से टीजीटी संस्कृत पदोन्नत हुए शिक्षकों को जल्द स्टेशन आबंटित करने और ऑनलाइन रिलीविंग-जोइनिंग करवाने की मांग की ताकि जेबीटी के कुछ और पद बढ़े जिस पर एसीएस महोदय ने कहा कि नवपदोन्नत टीजीटी संस्कृत को जल्द स्टेशन आबंटित होंगे।
4. संघ द्वारा माता-पिता आदि के ईलाज के मेडिकल क्लेम में कुछ जिलों में आय प्रमाणपत्र आदि मांग कर परेशान करने का मुद्दा उठाने पर एसीएस महोदय ने कहा कि आगामी 2-3 महीने में ये कार्य ऑनलाइन किया जाएगा जिसमें शिक्षकों को सिर्फ अपने मेडिकल बिल व अन्य डॉक्युमेंट ऑनलाइन सबमिट कर देने के बाद कोई परेशानी नहीं आयेगी और तुरन्त क्लेम पास हो सकेगा। समय की बचत भी होगी और उन्हें भटकना भी नहीं पड़ेगा।
साथियों, मौलिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त निदेशक महोदय के अगले सप्ताह में जॉइन करने की सम्भावना है और शेष 2-3 अधिकारी भी अवकाश पर है इसलिए प्रक्रिया में थोड़ी देर हो रही है। संघ जल्द ही मुख्यमंत्री महोदय से मिल कर अपनी मांगे व समस्याओं को रखेगा व प्रक्रियाओं को तेजी से निपटाने का आग्रह करेगा। संघ जल्द कार्य हेतु निरन्तर प्रयासरत है।   #C&P

No comments:

Post a Comment

आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके और पोस्ट की गयी सामग्री आपके लिए उपयोगी हो तो मुझे आपके लिए और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके :- आपका अपना साथी - रमेश खोला

विजिटर्स के लिए सन्देश

साथियो , यहां डाली गयी पोस्ट्स के बारे में प्रतिक्रिया जरूर करें , ताकि वांछित सुधार का मौका मिले : रमेश खोला

संपर्क करने का माध्यम

Name

Email *

Message *

Visit .....