सनातन ज्ञान
क्या आप जानते है .........?
✹ प्रश्न : भगवान श्री रामचंद्र जी ने माता सीता के स्यंवर में जो धनुष तोडा था उसका क्या नाम था ?
उत्तर : माता सीता के स्यंवर की शर्त जिस धनुष पर प्रत्यंचा चढाने की थी उस धनुष का नाम "पिनाक " था ।
विवरण : यह "पिनाक" नाम का धनुष , भगवान शिव का था , दैत्य त्रिपुरासुर का वध इसी धनुष से किया था यह बहुत ही शक्तिशाली धनुष था । इसकी एक टंकार से धरती फट सकती थी बड़े से बड़ा पर्वत रेत के समान हो सकता था । बाद में इस धनुष को राजा जनक के पूर्वज निमि के ज्येष्ठ पुत्र "देवराज" को दे दिया गया । "पिनाक शिव-धनुष" उन्हीं की धरोहरस्वरूप राजा जनक के पास सुरक्षित था। इस विशालकाय धनुष को कोई भी उठाने की क्षमता नहीं रखता था लेकिन भगवान श्री रामचंद्र जी ने इसे उठाकर इसकी प्रत्यंचा चढ़ानी चाही तब यह एक झटके में टूट गया अर्थात खंडित हो गया ।
✹ प्रश्न : जैसे श्री गणेश जी का वाहन चुहा है वैसे हनुमान जी का वाहन क्या है ?
उत्तर : श्री हनुमान जी का वाहन " वायु " है
विवरण : 'हनुमत्सहस्त्रनामस्तोत्र' के 72वें श्लोक में उन्हें 'वायुवाहन:' कहा गया है
✹ प्रश्न : श्री हनुमान जी की गदा का क्या नाम है ?
उत्तर : हनुमान जी की गदा का नाम "कौमोदकी" है।
विवरण : उनको यह गदा धनपति कुबेर ने दी थी ।
खड्गं त्रिशूलं खट्वाङ्गं पाशाङ्कुशसुपर्वतम् ।
मुष्टिद्रुमगदाभिन्दिपालज्ञानेन संयुतम् ॥ ८॥
एतान्यायुधजालानि धारयन्तं यजामहे ।
प्रेतासनोपविष्टं तु सर्वाभरणभूषितम् ॥ ९॥
Battery के जनक "अगस्त्य ऋषि" के अनुसार हनुमान जी 10 अस्त्र शस्त्र धारण करते है
1.खड्ग (तलवार ), 2.त्रिशूल, 3.खट्वांग, 4.पाश, 5.पर्वत, 6.अंकुश, 7.स्तम्भ, 8.मुष्टि, 9.गदा और 10.वृक्ष
नोट : अगस्त्य संहिता में "विद्युत का उपयोग" यानि इलेक्ट्रोप्लेटिंग (Electroplating) के लिए करने का विवरण है।
No comments:
Post a Comment
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके और पोस्ट की गयी सामग्री आपके लिए उपयोगी हो तो मुझे आपके लिए और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके :- आपका अपना साथी - रमेश खोला