Tree Pension (वृक्ष पेंशन ) Haryana
हरियाणा सरकार "प्राणवायु देवता" स्कीम के तहत 75 साल पुराने सभी पेड़ों की पेंशन बनाकर उसके मालिक को उसका संरक्षण करने के लिए सहायता प्रदान करती है
जरुरी बातें :
1. सभी पेड़ 75 साल या इससे अधिक उम्र के हो |
2. जांटी (खेजड़ी) रोहिडा, लेसवा (लसूड़ा), जाल, धौंक, गूगल ,इन्द्र, जोक, कैर (खैर) , खैरनी , जाल आदि - मोटाई लगभग 140 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो |
3. रोज़, कीकर ,नीम, फ्रांस, जामुन, शीशम, सागौन, सिरस आदि - मोटाई लगभग 280 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो |
4. बड़ (बरगद ), पीपल, गूलर, पिलखन आदि - मोटाई लगभग 400 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो |
वृक्ष की पेंशन बनवाने के लिए फॉर्म
नोट : जांटी (खेजड़ी) रोहिडा लसुडा धौंक गूगल सोलर इन्द्र जोक रोज़ कीकर जाल आदि वृक्ष जो किसान के खेतों में खड़े हैं उनको लुप्त प्रजाति में शामिल कर के "किसान वृक्ष प्रोत्साहन योजना" चालू की गई है इस स्कीम में सभी वृक्ष जिनकी मोटाई 60 सेंटीमीटर या इससे ज्यादा है वह सभी इसमें शामिल किए गए जो प्रतिवर्ष एक वृक्ष के किसान को ₹500 प्रथम वर्ष दूसरे वर्ष ₹600 तीसरे वर्ष ₹700 इसके बाद ₹1000 किये जाएंगे , अतः किसान इस योजना का भी लाभ ले सकते है
अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के वन संरक्षक अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करें - रमेश खोला
No comments:
Post a Comment
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके और पोस्ट की गयी सामग्री आपके लिए उपयोगी हो तो मुझे आपके लिए और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिल सके :- आपका अपना साथी - रमेश खोला