17 January 2013

JBT SCAM

JBT घोटाला उजागर करने वाला भी दोषी -
प्राथमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक संजीव कुमार ने 2003 में सुप्रीम कोर्ट में इस भर्ती घोटाले के बारे में याचिका दायर कर उस समय मुख्यमंत्री चौटाला पर परेशान करने का आरोप लगाया। सीबीआई की तफ्तीश में संजीव कुमार भी घोटाले में शामिल पाए गए। उन्हें भी इसमें आरोपी बनाकर उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया।
ऐसे किया गया फर्जीवाड़ा :

वर्ष 1999-2000 में जेबीटी टीचर्स की भर्ती के आवेदन मांगे गए। 1 दिसंबर 1999 से इंटरव्यू शुरू हुए। आरोप था कि चहेतों के लिए अंतिम समय में मेरिट लिस्ट बदली गई। कोर्ट में साबित हुआ कि मेरिट में आने वालों को 20 अंकों के साक्षात्कार में 2, 3 , 4, 5 अंक दिए गए, जबकि लिखित में कम अंकों वालों को 15 से ज्यादा तक दिए गए। सीबीआई ने 6 जून 2008 को चौटाला पिता-पुत्र समेत 82 व्यक्तियों को इस घोटाले में आरोपी बनाया, लेकिन सुनवाई के दौरान छह की मौत हो गई। एक आरोपी बृजमोहन को अदालत बरी कर चुकी है। दोषियों में 16 महिलाएं भी हैं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
JBT Scam News
JBT SCAM
Selection criteria
3206 JBT
2000 Batch
JBT scam Order
P&H high court judgement
Promotion Case
Promotion Order Letter

No comments:

Post a Comment

नमस्कार दोस्तो ,
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके ताकि पोस्ट की गयी सामग्री/कंटेंट आपके लिए उपयोगी हो सके और मुझे इससे भी अच्छे कंटेंट डालने के लिए प्रोत्साहन मिल सके, इसके साथ साथ यहाँ पोस्ट की गयी सामग्री / कंटेंट को आप अपने स्तर पर जाँच ले :- आपका अपना साथी - रमेश खोला