जय श्रीकृष्ण
भगवान श्री कृष्ण
भगवान विष्णु के 8 वें अवतार
वासुदेव और देवकी की 8 वीं संतान
भाद्रपद मास की 8 वीं तिथि को जन्मे
जन्म तिथि :- मास : भाद्रपद , तिथि : अष्टमी , नक्षत्र : रोहिणी , समय: 00:00 पूर्वाह्न
उनकी मां उग्रा वंश से थीं और पिता यादव वंश से
महाभारत युद्ध मृगशिरा शुक्ल एकादशी को शुरू हुआ था ।
(आर्यभट्ट के अनुसार महाभारत युद्ध 3137 ईसा पूर्व में हुआ)
भीष्म की मृत्यु उत्तरायण की पहली एकादशी को हुई थी।
गुजरात में "भालका तीर्थ स्थल " उस स्थान को दर्शाता है
जहां कृष्ण ने अपना अवतार समाप्त ( देहोतसर्ग ) किया
जय श्रीकृष्ण

No comments:
Post a Comment
नमस्कार दोस्तो ,
आप, प्रतिक्रिया (Feedback) जरूर दे, ताकि कुछ कमी/गलती होने पर वांछित सुधार किया जा सके ताकि पोस्ट की गयी सामग्री/कंटेंट आपके लिए उपयोगी हो सके और मुझे इससे भी अच्छे कंटेंट डालने के लिए प्रोत्साहन मिल सके, इसके साथ साथ यहाँ पोस्ट की गयी सामग्री / कंटेंट को आप अपने स्तर पर जाँच ले :- आपका अपना साथी - रमेश खोला