rameshkhola
Welcome board
welcome
Search
19 September 2025
27 March 2025
Tree Pension
Tree Pension (वृक्ष पेंशन ) Haryana
हरियाणा सरकार "प्राणवायु देवता" स्कीम के तहत 75 साल पुराने सभी पेड़ों की पेंशन बनाकर उसके मालिक को उसका संरक्षण करने के लिए सहायता प्रदान करती है
जरुरी बातें :
1. सभी पेड़ 75 साल या इससे अधिक उम्र के हो |
2. जांटी (खेजड़ी) रोहिडा, लेसवा (लसूड़ा), जाल, धौंक, गूगल ,इन्द्र, जोक, कैर (खैर) , खैरनी , जाल आदि - मोटाई लगभग 140 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो |
3. रोज़, कीकर ,नीम, फ्रांस, जामुन, शीशम, सागौन, सिरस आदि - मोटाई लगभग 280 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो |
4. बड़ (बरगद ), पीपल, गूलर, पिलखन आदि - मोटाई लगभग 400 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो |
वृक्ष की पेंशन बनवाने के लिए फॉर्म
नोट : जांटी (खेजड़ी) रोहिडा लसुडा धौंक गूगल सोलर इन्द्र जोक रोज़ कीकर जाल आदि वृक्ष जो किसान के खेतों में खड़े हैं उनको लुप्त प्रजाति में शामिल कर के "किसान वृक्ष प्रोत्साहन योजना" चालू की गई है इस स्कीम में सभी वृक्ष जिनकी मोटाई 60 सेंटीमीटर या इससे ज्यादा है वह सभी इसमें शामिल किए गए जो प्रतिवर्ष एक वृक्ष के किसान को ₹500 प्रथम वर्ष दूसरे वर्ष ₹600 तीसरे वर्ष ₹700 इसके बाद ₹1000 किये जाएंगे , अतः किसान इस योजना का भी लाभ ले सकते है
अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के वन संरक्षक अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करें - रमेश खोला
13 March 2025
Panchang
सप्तर्षि संवत् : 5102
सप्तऋषि संवत 3076 ईसा पूर्व से आरम्भ होता है। महाभारत काल तक इस संवत् का प्रयोग होता था। वर्तमान में कश्मीर में सप्तर्षि संवत् को 'लौकिक संवत्' कहते हैं और जम्मू व हिमाचल प्रदेश में 'शास्त्र संवत्' के नाम से जानते है
मास एवं उनका महत्व
कार्तिक मास
स्नानं च दीपदानं च तुलसीवनपालनम् । भूमिशय्या ब्रह्मचर्य्यं तथा द्विदलवर्जनम् । कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान तीर्थ स्नान के समान होता है , जप :- "ॐ नमो नारायणाय"
स्कंद पुराण में लिखा है : ‘कार्तिक मास के समान कोई और मास नहीं हैं, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं है ’ – ( वैष्णव खण्ड, का.मा. : १.३६-३७)
"हरिजागरणं प्रातःस्नानं तुलसिसेवनम् । उद्यापनं दीपदानं व्रतान्येतानि कार्तिके" - (पद्मपुराण, उत्तरखण्ड, अध्याय 115)
महापुण्यदायक तथा मोक्षदायक कार्तिक के मुख्य नियमों में सबसे प्रमुख नियम है : दीपदान । दीपदान का अर्थ होता है आस्था के साथ दीपक प्रज्वलित करना। कार्तिक में प्रत्येक दिन दीपदान जरूर करना चाहिए। पद्मपुराण उत्तरखंड, अध्याय 121 में कार्तिक में दीपदान की तुलना अश्वमेघ यज्ञ से की है सूर्यग्रहे कुरुक्षेत्रे नर्मदायां शशिग्रहे ।। तुलादानस्य यत्पुण्यं तदत्र दीपदानतः । अर्थात कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण के समय और नर्मदा में चन्द्रग्रहण के समय अपने वजन के बराबर स्वर्ण के तुलादान करने का जो पुण्य है वह केवल दीपदान से मिल जाता है। कार्तिक में प्रतिदिन दो दीपक जरूर जलाएं । एक गाय के घी का श्रीहरि नारायण के समक्ष तथा दूसरा तेल का शिवलिंग के समक्ष ।
संकलनकर्ता - रमेश खोला , 10.10.2022
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
नमोस्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथ्वीमनु। येऽ अंतरिक्षे ये दिवितेभ्य: सर्पेभ्यो नम:।।
महत्वपूर्ण बातें
क्या आप जानते है ? पांडवों ने ये 5 गांव कौरवो से मांगे थे - पांडुप्रस्थ (पानीपत), स्वर्णप्रस्थ (सोनीपत) , व्याघ्रप्रस्थ (बागपत), वारणावर्त (बरनावा , हिण्डन/, यहाँ लाक्षागृह बनाया था ) और वरुपत (तिलपत , फरीदाबाद)
*****
क्या आप जानते है ? , ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से तथा पूजा के स्थान पर गंगाजल रखने से घर में लक्ष्मी की वृद्धि होती है | घर के अंदर, लक्ष्मी जी बैठी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए और दुकान के अंदर, लक्ष्मी जी खड़ी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए
*****
।। अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता । अस बर दीन्ह जानकी माता ।। - तुलसीदास जी (श्री हनुमान चालीसा)
आठ सिद्धियाँ इस प्रकार हैं :- (1) अणिमा (2) महिमा (3) गरिमा (4) लघिमा (5) प्राप्ति (6) प्राकाम्य (7) वशित्व (8) ईशित्व ।
आठ सिद्धियों के प्राप्ति फल के बारे में जानने के लिए नीचे क्लिक करें
नौ निधियां इस प्रकार है :- (1) पद्म निधि (2) महाप निधि (3) मकर निधि (4) कच्छप निधि (5) मुकुन्द निधि (6) कुन्द (नन्द) निधि (7) नील निधि (8) शंख निधि (9) मिश्र निधि
~~~~~~~
10 इन्द्रियां एवं उनके स्वामी
पांच ज्ञानेंद्रियां एवं उनके देवता चक्षु (नेत्र) : भास्कर (सूर्य ) कर्ण (कान) : आकाश (दिशा ) नासिका (नाक) : पृथ्वी ( अश्वनी कुमार ) रसना (जिह्वा ) : वरुण (जल ) त्वक (चर्म/खाल/त्वचा ) : वायु ( पवन )
पांच कर्मेंद्रियां एवं उनके देवता हस्त (हाथ ) : इंद्र चरण : उपेंद्र ( विष्णु ) वाणी (मुँह ) : अग्नि उपस्थेन्द्रिय / लिंग (लघुशंका इंद्री ) : प्रजापति पायु /गुदा (निव्रतेंद्री ) : यमराज (मृत्यु)
*****
संकलनकर्ता - रमेश खोला , 06.05.2022
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
20 October 2024
Karwachauth
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
चौथ माता की जय
करवा चौथ की कहानी
एक सेठ के सात बेटे और एक बेटी थी। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सेठानी सहित उसकी सातों बहुओ और उसकी बेटी ने भी करवा चौथ का व्रत रखा। रात्रि के समय जब सेठ के सभी बेटे भोजन करने बैठे तो उन्होंने अपनी बहन से भी भोजन कर लेने को कहा। इस पर बहन ने कहा- भाई, अभी चांद नहीं निकला है। चांद के निकलने पर उसे "अर्घ्य" देकर ही मैं भोजन करूंगी।
सेठ के बेटे अपनी बहन से बहुत प्रेम करते थे, उन्हें अपनी बहन का भूख से व्याकुल चेहरा देख बेहद दुख हुआ। सेठ के बेटे नगर के बाहर चले गए और वहां एक पहाड़ के पीछे आग जला दी। घर वापस आकर उन्होंने अपनी बहन से कहा- देखो बहन, चांद निकल आया है। अब तुम "अर्घ्य" देकर भोजन ग्रहण करो। ।सेठ की बेटी ने अपने भाइयों की बात पर विश्वास कर चाँद को "अर्घ्य" देकर भोजन कर लिया | सेठ की बेटी ने अपनी भाभियों से कहा- देखो, चांद निकल आया है, तुम लोग भी "अर्घ्य" देकर भोजन कर लो ननद की बात सुनकर भाभियों ने कहा- बहन अभी चांद नहीं निकला है, तुम्हारे भाई पहाड़ के पीछे आग जलाकर उसके प्रकाश को चांद के रूप में तुम्हें दिखा रहे हैं।
सेठ की बेटी को जब अपने किए हुए दोषों का पता लगा तो उसे बहुत पश्चाताप हुआ। उसने चौथ माता जी से क्षमा प्रार्थना की और फिर से विधि-विधान पूर्वक चतुर्थी का व्रत शुरू कर दिया।
10 October 2024
BJP
माननीय श्री @narendramodi जी,मै हरियाणा के चुनावों के बारे में बताता हूँ कि जनता ने वोट मोदी के नाम पर दिया है,वर्ना आपकी पार्टी के ज्यादातर पन्ना प्रमुख, ब्लॉक/जिला पदाधिकारी, पूर्व MLA, सत्ता मलाई के लालच में जिसकी सरकार आती दिख रही थी उस पाले में खड़े थे
23 September 2024
Famous quotes
1. जननी जने तो भक्त जन, कै दाता कै सूर , नहीं तो जननी बांझ रहै व्यर्थ गवावहिं नूर ।
- महाकवि तुलसीदास
2. जिस प्रकार एक सूखा पेड़ आग लगने पर पूरे जंगल को जला देता है, उसी प्रकार एक दुष्ट पुत्र पूरे परिवार को नष्ट कर देता है। - चाणक्य
3. सोवत साध जगाइए, करे हरि का जाप । यह तीनों सोते भले, सकित, सिंह और साप ॥ - प्राचीन भारतीय कहावत
4. अगर सांप जहरीला न भी हो तो भी उसे जहरीला होने का ढोंग करना चाहिए। - चाणक्य
5. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो सूरज की तरह जलना सीखो। - डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
6. जब तक शत्रु की दुर्बलता का पता न चल जाए, तब तक उसे मित्रता की दृष्टि से रखना चाहिए।- चाणक्य
7. किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए , आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत रस्ते पर चल रहे हैं । - स्वामी विवेकानंद
8. साँप के दाँत में, मक्खी और बिच्छू के डंक में ज़हर होता है, परन्तु दुष्ट मनुष्य इससे परिपूर्ण है। - चाणक्य
9. हम भारत भाग्य विधाता है, हमसे ही लोकतंत्र आता है,
एक अच्छी सी सरकार चुने
हम भारत के मतदाता हैं - रमेश खोला , 04.10.2024
10. "शठे शाठ्यम समाचारेत" अर्थ: दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिये - विदुर
संकलनकर्ता - रमेश खोला
08 July 2024
Dahina Group
विशेष निवेदन :- "डहीना ग्रुप" को केवल "डहीना वाले" ही ज्वाइन करें - ग्रुप एडमिन
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सत्संग
जिस रंग की तुझे तलाश है तू रंगा नहीं उस रंग में
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
18.09.2023 को डहीना में हुए श्री श्याम जागरण को देखने के लिए नीचे दिए गए Option को चुने
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
16 June 2024
Baba Bhaiya | Dada Kheda
बोलो ग्राम देवता़ बाबा भईया की जय

25 May 2024
18 May 2024
UN
The United Nations is an International organization of States .
List of General Secretary United Nations
Secretary-General Dates in office
0. Sir Gladwyn Jebb (acting) { 24 October 1945 – 2 February 1946}
1. Trygve Halvdan Lie {02 February 1946 – November 1952} 1st
2. Dag Hammarskjöld {10 April 1953 – 18 September 1961 }
3. U Thant {03 November 1961 – 31 December 1971}
4. Kurt Waldheim {01 January 1972 – 31 December 1981 }
5. Javier Pérez de Cuéllar {01 January 1982 – 31 December 1991}
6. Boutros Boutros-Ghali {01 January 1992 – 31 December 1996}
7. Kofi Annan {01 January 1997 – 31 December 2006}
8. Ban Ki-moon {01 January 2007 – 31 December 2016}
9. António Guterres {01 January 2017 – Till Date } Present 9th
विजिटर्स के लिए सन्देश
संपर्क करने का माध्यम
Followers
INCOME TAX
Popular Posts
-
List of Private Medical Colleges/Hospitals Empaneled with Government of Haryana District Wise List of Empanelled Hospitals in Haryana Ambala...
-
Online Training for Teachers ( Haryana ) 2025 हरियाणा प्रदेश के सभी अध्यापकों (कक्षा 1 -12 को पढ़ाने वाले ) के लिए SCERT गुरुग्राम द्वारा ...
-
HARYANA 1800 1800 3600 ( सीएम फ्लाइंग स्क्वा यड, टोल फ्री ) 1800 180 2022 (Haryana vigilance , टोल फ्री ) टोल फ्री नंबर ...
-
आपने अक्सर देखा होगा कि रेलवे लाइन पर लगे बोर्ड पर सी / फा या W / L लिखा होता है , सी / फा का अर्थ...
-
M ANAGEMENT I NFORMATION S YSTEM Login (Education Department Haryana) ~~~~~~~~~~~~~~~~~~ Download Teachers Transfer Policy 2025 ~~~~~~...
-
1 HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD HARTRON BHAWAN, BAYS NO. 73-76, SECTOR-2, PANCHKULA – 134105 Website – www.hstsb.gov.in Emai...
-
DD Free Dish पर चैनल न. 12 RDN (Rewari Digital Network ) केबल पर चैनल न. - 504, 505, 506, 507 Dish TV पर चैनल न. 94...











